बरेली : जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम की अगुवाई में दीप राज एसडीएम ने जनसुनवाई को सुना। डीएम कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिकायतें सुनकर उनका निस्तारण किया गया हैं।जमीन के विवाद और घरेलू हिंसा के मामलें जिलाधिकारी कार्यालय पर आने वाली शिकायतों पर यदि गौर करें तो अधिकतर मामले जमीन के विवाद और घरेलू हिंसा, चकबंदी, पेंशन से जुड़े होते हैं।
जमीन के विवाद राजस्व विभाग से जुड़े होते जिनका निस्तारण होनें में समय लगता हैं। वही कई शिकायते आवास, और चकबंदी समेत अन्य मामलों को लेकर भी की गईं।डीएम के जनता दरबार में कुल 65 मामले लाए गए। जिसमें कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। वही कई शिकायते ऐसी थी जिनको लेकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिये भेजा गया