
किंगमेकर रहेगी हमारी पार्टी- केजरीवाल केजरीवाल ने आगे कहा- हरियाणा में हमारी पार्टी किंगमेकर होगी। आम आदमी पार्टी को चुनाव में इतनी सीटें मिलने जा रही हैं कि हमारे बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा। केजरीवाल ने कहा- इन लोगों (बीजेपी) ने मेरे साथ जो भी किया, उसका बदला हरियाणा का बच्चा-बच्चा लेगा। इन लोगों ने मुझे जेल भेजा और हरियाणा वाले अब इन्हें बाहर भेजेंगे। केजरीवाल ने आगे कहा- इन लोगों को कोई अपनी गली और गांव में घुसने नहीं देता। मैं जेल में था तो इन लोगों ने मेरे विधायकों को खरीदने की कोशिश की। लेकिन हमारा एक एमएलए नहीं टूटा। ये लोगो फेल रहे। हमारा तो एक कार्यकर्ता भी ये लोग नहीं तोड़ पाए। हमारी पार्टी ईमानदारी में कट्टर है। मैं चाहता तो सीएम पद पर बना रह सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया।हरियाणा चुनाव प्रचार के तहत आज जगाधरी में रोड-शो। LIVE https://t.co/0d0E3goSkh
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2024