बरेली: जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम रविंद्र कुमार की अगुवाई में एसडीएम दीपराज ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद व राशन कार्ड के आए। जिनको समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के लिये निस्तारण को भेजा गया।
सुबह 10 बजे से डीएम कार्यालय में एसडीएम देशराज के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं पेश करनी शुरू कीं। दोपहर तक चली जनसुनवाई में सिलसिलेवार लोगों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र समाधान के लिए कहा। थानों से संबंधित भी शिकायत मिली है जिसके समाधान के लिए उच्च अधिकारियों को निस्तारण के लिए लिखा गया।
वही राशन कार्ड की गड़बड़ी में कंप्यूटर ऑपरेटर को लेकर भी शिकायत की गई। वही थाना विशारततगंज के पीड़ित ने शिकायत की उसने एक जमीन खरीदी जिसको लेकर आरोपियों ने उससे पैसा ले लिया और जमीन का बैनामा नहीं कराया। इस संबंध में एसडीएम ने मामले को तुरंत थाने को लेकर लिखकर मामले का निस्तारण करने को कहा। जिलाधिकारी कार्यालय में तकरीबन 50 से 60 शिकायतें आई जिनको संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर निस्तारण के लिए भेजा गया।