आवारा पुशओं को विभाग ने लगाए रैबीज के इंजेक्शन

थत्यूड़। पर्यटन नगरी धनोल्टी में आवारा पशुओं के लगातार पागल होने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी धनोल्टी के निर्देश पर रविवार को पशुचिकित्सा विभाग की टीम ने धनोल्टी में शहर में घूम रहे करीब 80 आवारा गाय, साण्ड, कुत्ते आदि को रैबीज के टीके लगाये।
प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि पागल हो चुके कुत्तो के द्वारा शहर में कुछ गायों पर हमला कर काट दिया है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने धनोल्टी तहसील प्रशासन को दी इसी बात का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी धनोल्टी रबिन्द्र जुवाँठा के निर्देश पर रविवार को धनोल्टी में पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा शहर में आवारा घूम रहे करीब 80 गाय, सांड, कुत्तों को रैबीज के इन्जेक्शन लगाये। पशुचिकित्साधिकारी डॉ. राकेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा किसी भी अस्वस्थ बीमार पशु की गतिविधियों में आपको कुछ हटकर बदलाव देखने को मिलता है तो इसकी सूचना पशुचिकित्सालय थत्यूड़ को दें जिससे समय रहते पशु की जाँच हो सके।
इस मौके पर धनौल्टी चौकी इंचार्ज आशीष भट्ट, राजस्व उपनिरीक्षक विशाल सिंह असवाल, देवेन्द्र वैलवाल, रघुवीर रमोला, नीरज बैलवाल,जगदीश सेमवाल, राजपाल आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें