रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो गया। यहां रिकॉर्ड 72.38 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाला है। डीसी चंदन कुमार ने बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मतदाताओं ने पिछले सारे चुनाव के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में बिना किसी मतभेद के यह चुनाव संपन्न हुआ। किसी बूथ पर अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। इस विधानसभा क्षेत्र में 258393 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सबसे अधिक मतदान दुलमी प्रखंड में हुआ है। यहां 79.99 फ़ीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं। इसके बाद गोला प्रखंड में 76.70 फ़ीसदी, चितरपुर प्रखंड में 70.89 फ़ीसदी तथा रामगढ़ शहर में 66.34 फीसदी मदाताओं ने वोट डाला है। सभी प्रखंडों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। यदि पिछले उपचुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार 4 फीसदी अधिक मतदान हुआ है।