ऋषिकेश। नगर की सफाई व सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर एक स्कूली बच्ची द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा संज्ञान लेने पर नगर निगम के नगर आयुक्त ने बच्ची के घर पहुंचकर उसको आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ऋषिकेश की आठवीं में पड़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा निहारिका मखीजा ने बताया कि उसने नगर निगम परिक्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति व लचर सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी देहरादून व मुख्यमंत्री उत्तराखंड को एक पत्र भेजा था लेकिन उस पर कई दिनों तक कार्यवाही न होने पर क्षुब्ध होकर उसने मजबूरन बीते छह दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समस्या को लेकर पत्र भेजा और उम्मीद जताई कि समस्या के निदान से नगर की जनता को निजात मिलेगी, जिस पर महज चौबीस दिनों के भीतर ही प्रधानमंत्री कार्यालय से निगम को कार्यवाही के लिए जबाब पत्र पहुँच गया।
निहारिका मखीजा ने बताया कि उसे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा उसकी शिकायत पर संज्ञान लेने के बारे में तब पता चला जब उसके घर पर निगम ऋषिकेश के नगर आयुक्त नरेन्द्र क्विरियाल व सफाई निरीक्षक सहित निगम के अधिकारी पहुँचे जिन्होंने बताया कि उन्हें सोमवार 30 दिसम्बर को प्रधानमंत्री कार्यालय से शिकायत से सम्बंधित पत्र आया है, जिस पर वह जाँच के लिए पहुँचे है ताकि समस्या का समाधान हो सके। निहारिका ने बताया कि उसके पिता प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते है तथा माँ ब्यूटी पार्लर चलाती है वही एक बड़ी बहन चंडीगढ़ में पढ़ रही है, वह अपनी माँ-पिता के साथ जब घूमने गयी तो उसे सभी समस्याओं से गुजरना पड़ा जिस पर उसने ट्यूशन अध्यापक निमिष भटीजा को बताया, जिस पर ट्यूशन अध्यापक के प्रेरणा से उसने उक्त समस्याग्रस्त पत्र प्रधानमंत्री को भेजा था। इस सम्बंध में नगर निगम के आयुक्त नरेंद्र सिंह क्विरियाल ने बताया कि उन्हें सम्बंध में प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्र मिला है जिसके तहत उन्होंने बच्ची से भेंट कर सम्बंधित जगहों पर पहुँचकर अधिनस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को शीघ्र समस्या को निस्तारित करने के आदेश दिए है। इस दौरान निगम आयुक्त के साथ अधिशासी अभियंता राजकुमार सिंह, अवर अभियंता तरुण लखेड़ा, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, भरत जोशी, गौरव चौहान शामिल थे।
खबरें और भी हैं...
अश्वगंधा चूर्ण के वितरण पर रोक: जांच में फेल हुआ ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज का सैंपल
देश, उत्तराखंड, हरिद्वार
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
57.64 फीसदी मतदान के साथ केदारनाथ उप चुनाव संपन्न, 53526 मत ईवीएम में कैद, 23 नवंबर को आएंगे परिणाम
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर लाए गए देहरादून
उत्तराखंड, देहरादून