देहरादून। पिथौरागढ़ और चमोली में हुए भारी हिमपात और मसूरी में ओलावृष्टि से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। पहाड़ों में हिमपात से मैदानी इलाकों में ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। शीत लहर के प्रकोप से लोगों की कंपकपी छूट रही है। वहीं, हिमपात के चलते पर्यटकों में भी जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे इसी तरह के हालात रहेंगे। गुरुवार को देहरादून में बादल छाए रहे। हालांकि बाद में हल्की धूप खिल आई, लेकिन ठंड का अहसास बरकरार रहा। वहीं, मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में इस साल की पहली बर्फबारी हुई। जिससे यहां भी तापमान में खासी गिरावट आई है। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी, औली, गौरसों बुग्याल, निजमूला घाटी के साथ ही मंडल घाटी की चोटियों में बर्फबारी हुई। लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में दुबके हुए हैं। ऋषिकेश, हरिद्वार और रुड़की में मौसम साफ रहा।