नैनीताल में कांग्रेसियों ने अमित शाह का फूंका पुतला: कहा- ‘गृहमंत्री इस्तीफा दो’

नैनीताल में नगर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी के विरोध में प्रदर्शन किया।

नगर सचिव-संगठन बंटू आर्या के नेतृत्व में पंत पार्क मल्लीताल में कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर रोष व्यक्त किया। वक्ताओं ने अमित शाह से इस विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगने और अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की।

वक्ताओं का कहना था कि संविधान निर्माता पर इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है और इसके खिलाफ देशभर में विरोध हो रहा है। प्रदर्शन में नगर कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी