रिश्वत ले रहा था लेखपाल : एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा, धरने पर बैठ अन्य लेखपाल

  • एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा।
  • विरोध में कोतवाली गेट पर लेखपाल धरना पर बैठे।
  • एंटीकरप्शन टीम के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे।
  • एंटीकरप्शन टीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।
  • लेखपाल को छोडने की मांग।

गाजीपुर के मरदह में चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते वक्त कासिमाबाद तहसील के एक लेखपाल को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपित को टीम अपने वाहन में बैठाकर शहर कोतवाली ले आयी। जहां एंटी करप्शन की ओर से कागजी कार्रवाई पूरी की गई।

लेखपाल को निर्दोष साबित करने के लिए लेखपाल सदर कोतवाली पहुंचकर धरने पर बैठ गये। उनका कहना था कि लेखपाल कोई रिश्वत नहीं लिया है। जबरदस्ती उसके जेब में पैसा रखकर फंसाया जा रहा है। शिकायतकर्ता पीपनार गांव निवासी चंद्रजीत यादव के अनुसार उसके नाली और चकमार्ग की पैमाइश करने के नाम पर कासिमाबाद तहसील के लेखपाल करंडा थाना के बेलासी निवासी श्याम सुंदर पुत्र अनिल कुमार ने पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग किया है।

चंद्रजीत यादन ने एंटी करप्शन वाराणसी आफिस में शिकायत किया था। गुरुवार को टीम ने ओम इंटरनेशन स्कूल के तिराहे के पास लेखपाल श्याम संदुर को रिश्वते के रुपये लेते रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद लेखपाल बलपूर्वक टीम के चुंगल से भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम ने उसे धबोचकर वाहन में बैठा दिया। टीम के लोगों ने कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है।

लेखपाल की गिरफ्तारी होने की खबर मिलते ही लेखपाल संघ के लोग सैकडों की संख्या में सदर कोतवाली पहुंच गये। वहां पकडे गये लेखपाल को छोडने की मांग करने लगे। कोई सुनवाई नहीं होने लेखपाल धरना पर बैठ गये। जिलाअध्यक्ष रमेश राम ने कहा जबतक लेखपाल को छोडा नहीं जायेगा और एंटीकरप्शन के खिलाफ रिपार्ट दर्ज नहीं हो जाता है। हमलोग धरना से नहीं हटेगे।

धरना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन भी कोतवाली पहुंच गये। धरने में लेखपाल अनिकेत यादव,उदय प्रताप यादव,झिंगरी राम,सुरेंद्र यादव,पवन पांडेय,उमेश बिंद,संतोष यादव,आनंद श्रीवास्तव, कुलदीप पांडेय,निखिल जैन,प्रभात राय,दिग्विजय राय,अतुल सिंह,शरद जायसवाल, मुकुंद राय,प्रवीण कुमार, रविशुक्ला,करूणा कांत सहित सैकडो लेखपाल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक