प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुम्भ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को कर रहा अभिभूतः पीएम

संगम में डुबकी लगाकर पीएम ने की देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना

पीएम मोदी ने संगम स्नान के बाद एक्स पर लिखा, मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मिली असीम शांति और संतोष

महाकुम्भ नगर, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम स्नान किया। इस ऐतिहासिक और विशेष स्नान को उन्होंने अद्भुत बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने संगम में स्नान की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला। यही नहीं पीएम मोदी ने ये भी बताया कि उन्होंने मां गंगा से सभी देशवासियों के सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की भी कामना की। उल्लेखनीय है कि बुधवार को त्रिवेणी संगम में स्नान के दौरान पीएम मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना के साथ ही संगम आरती भी की और संगम तटों पर मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।

ऑफिशियल हैंडल पर तस्वीरें कीं साझा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, प्रयागराज महाकुम्भ में आज पवित्र संगम में स्नान के बाद पूजा अर्चना का परम सौभाग्य मिला। मां गंगा का आशीर्वाद पाकर मन को असीम शांति और संतोष मिला है। उनसे समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि, आरोग्य और कल्याण की कामना की। हर-हर गंगे। अपनी अगली पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, प्रयागराज के दिव्य-भव्य महाकुम्भ में आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा है। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ ही संगम स्नान के साथ ही पूजन-अर्चन की तस्वीरें भी साझा कीं।

खबरें और भी हैं...

भाजपा को दिल्ली चाहिए, 25 साल का इंतजार… क्या अब होगा पूरा? चौंका देंगे ये सियासी गणित

चुनाव, दिल्ली, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, प्रदेश, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना