
Seema Pal
लखनऊ। गुरुवार को लखनऊ में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। सुबह से ही राजधानी में काले बादल छाए हुए थे और विजिबिलिटी भी काफी कम रही। सुबह 8 बजे से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही राजधानी के कई स्थानों पर बिजली भी कड़क रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली में तेज बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। अगर लखनऊ की बात करें तो राजधानी में आज का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही 14 किमी प्रित घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैें। जिससे मौसम पूरी तरह से बदल गया है। जबकि एक दिन पूर्व 9 अप्रैल को मौसम काफी गर्म था।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 10 अप्रैल को मौसम का अनुमान आंशिक रूप से बादल छाए रहने का है, जिसमें बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
इसके अलावा, शुक्रवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 13 अप्रैल तक तेज बारिश की ओर इशारा किया गया है, जिससे लोगों को गर्मी से निजात मिल सकती है।