मेरी बॉडी घर वालों को मत देना प्लीज! कागज पर लिखकर छात्र ने कर लिया सुसाइड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में एक छात्र का दो दिन पुराना शव बरामद हुआ। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें छात्र ने लिखा, “बॉडी घर वालों को मत देना, प्लीज! अच्छे लोग हैं, पर मुझे उनके पास नहीं जाना।”

जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मूल रूप से छात्र बिहार का रहने वाला था, जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए लखनऊ के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में रह रहा था। दो दिन पहले छात्र ने सुसाइड कर लिया और मौके पर सुसाइड नोट लिख कर छोड़ दिया।

पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। फिलहाल, आत्महत्या करने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन