साऊदी अरब में पीएम मोदी का ग्रांड वेलकम, हजारों फीट की ऊंचाई पर F-15 फाइटर जेट्स ने किया एस्कॉर्ट

PM Modi Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर सऊदी अरब पहुंचे। साऊदी अरब में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही पीएम मोदी का विशेष विमान सऊदी अरब के एयरस्पेस में प्रवेश किया, वहां के F-15 फाइटर जेट्स ने उनके विमान की सुरक्षा के लिए एस्कॉर्ट किया। यह घटना भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत रक्षा सहयोग का प्रतीक मानी जा रही है।

विदेश मंत्रालय (MEA) ने मोदी के विमान की सुरक्षा करते हुए सऊदी जेट विमानों का एक वीडियो भी जारी किया, जो दोनों देशों के बढ़ते रक्षा संबंधों को दर्शाता है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भारत और सऊदी अरब का क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने में स्वाभाविक हित है, और दोनों देशों के बीच बढ़ता रक्षा और सुरक्षा सहयोग आपसी विश्वास को दर्शाता है।

सऊदी अरब को भारत का सबसे मूल्यवान दोस्त बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “हम सऊदी अरब को क्षेत्र में सकारात्मकता और स्थिरता की ताकत मानते हैं। समुद्री पड़ोसी होने के नाते, भारत और सऊदी अरब क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करने में स्वाभाविक रुचि रखते हैं।”

अगले कुछ घंटों में, पीएम मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच महत्वपूर्ण वार्ता होने की उम्मीद है, जिसमें दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर चर्चा की जाएगी। यह वार्ता विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भागीदारी बढ़ाने के साथ-साथ रक्षा संबंधों को और मजबूत करने पर केंद्रित होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन