
जबलपुर (मध्य प्रदेश): देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल IIITDM जबलपुर से एक शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने छात्रों, अभिभावकों और संस्थान की साख—तीनों को झकझोर कर रख दिया है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब हॉस्टल में रहने वाली एक सीनियर छात्रा को बाथरूम में नहाते समय खिड़की के पास किसी का मोबाइल नजर आया। उसने तुरंत बाहर निकलकर देखा तो वहीं मौजूद उसकी जूनियर रूममेट — B.Tech सेकेंड ईयर की छात्रा — पर शक हुआ। जब शिकायत की गई और वार्डन ने सभी छात्राओं के मोबाइल चेक किए, तब मामले का पूरा सच सामने आया।
गुपचुप बनाए वीडियो, बॉयफ्रेंड को भेजती थी MMS
जांच में पता चला कि आरोपी छात्रा अपने हॉस्टल की कई सीनियर लड़कियों के नहाते वक्त चोरी-छिपे वीडियो बनाती थी और उन्हें दिल्ली में रहने वाले अपने बॉयफ्रेंड को भेजती थी। उसके पास से बरामद मोबाइल और लैपटॉप में ऐसे कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। पूछताछ में उसने यह भी कबूल किया कि यह सब वह पिछले दो सालों से कर रही थी।
छात्राओं का विरोध, पुलिस चौकी का घेराव
घटना के उजागर होते ही हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं में गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों छात्र-छात्राएं 5 मई को डुमना पुलिस चौकी पहुंचे और आरोपी छात्रा पर सख्त कार्रवाई की मांग की। छात्राओं का आरोप था कि संस्थान ने शुरू में इस मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन विरोध बढ़ने पर पुलिस ने एक्शन लिया।
FIR दर्ज, साइबर सेल जांच में जुटी
पुलिस ने छात्रा के खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (BNS) की धारा 351(2), धारा 294 और IT एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की है। दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त कर साइबर सेल को जांच के लिए सौंप दिया गया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड या कहीं और शेयर किए गए हैं।
कॉलेज प्रबंधन की सफाई और जांच कमेटी गठित
IIITDM की प्रभारी निदेशक डॉ. अपराजिता ओझा ने कहा कि घटना बेहद गंभीर है और इस पर त्वरित कार्रवाई की गई है। संस्थान ने तीन प्रोफेसरों और एक वरिष्ठ अधिकारी की चार-सदस्यीय जांच समिति गठित की है। आरोपी छात्रा को संस्थान के गेस्ट हाउस में अलग रखा गया है, और उसके परिवार को सूचित कर दिया गया है।
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बीके सिंह ने बताया कि आरोपी के सभी डिवाइस पुलिस को सौंप दिए गए हैं और संस्थान छात्राओं की प्राइवेसी और सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बॉयफ्रेंड की भूमिका की भी होगी जांच
पुलिस अब आरोपी छात्रा के दिल्ली स्थित बॉयफ्रेंड की भूमिका की भी जांच कर रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसे ये वीडियो क्यों भेजे जा रहे थे और क्या उसने उनका कोई गलत इस्तेमाल किया। जबलपुर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और जल्द ही उससे भी पूछताछ की जाएगी।