एयरलाइन को नहीं मिल रहे यात्री, बंद हुई लखनऊ-श्रीनगर की सीधी उड़ान सेवा

लखनऊ। लखनऊ से श्रीनगर के बीच हाल ही में शुरू की गई सीधी उड़ान सेवा को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। एयरलाइन ने यात्रियों की अपेक्षित संख्या न मिलने और लगातार हो रहे नुकसान के कारण यह फैसला लिया है।

लगभग 35 दिन पहले ही इस विमान सेवा की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ की गई थी, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वालों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद थी। हालांकि, शुरुआत से ही यात्रियों की संख्या कम रही, जिसके चलते एयरलाइन को परिचालन में दिक्कतें आ रही थीं।

एयरलाइन प्रबंधन के अनुसार, सेवा को फिलहाल अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। अब जून महीने तक लखनऊ-श्रीनगर रूट पर हवाई यात्रा की मांग का गहन सर्वेक्षण किया जाएगा। यदि सर्वेक्षण के बाद भी यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि नहीं होती है, तो इस सेवा को स्थायी रूप से बंद करने पर विचार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक