PM Modi Visits Adampur Airbase : आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी, पाक के प्रोपेंगेंडा की खोल दी पोल

PM Modi Visits Adampur Airbase: भारत-पाकिस्तान के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से लगातार तनाव बना हुआ है। हालांकि, दोनों देश संघर्ष को रोकने पर सहमत हो गए हैं लेकिन फिर भी सीमा पर तनाव नज़र आ रहा है। इस बीच पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे हैं। पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान वायुसेना के अधिकारियों ने उन्हें वहां की सुरक्षा तैयारियों, उपकरणों और हाल की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी। न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी ने एयरबेस पर मौजूद जवानों से बातचीत भी की है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश की सीमाओं पर चिंता बनी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को सेना के जवानों का मनोबल को बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

पाकिस्तान के ड्रोन द्वारा इस एयरबेस को निशाना बनाने की कोशिश की जा रही थी। यहां तक कि पाकिस्तान ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी कर यह दावा किया है कि उसने भारत के आदमपुर एयरबेस को पूरी तरह से निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। पाकिस्तान का यह भी कहना था कि इस हमले में एयरबेस पर तैनात S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी कथित रूप से नष्ट हो गया है। हालांकि, भारतीय सेना ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि भारत का S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है। और अब पीएम मोदी के दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी तरह खोल दी है।

इससे पहले सोमवार (12 मई) को पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन दिया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया था।

… यह खबर अपडेट की जा रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले