जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर यूनिट को कैबिनेट की मंजूरी : हर महीने बनेंगी इतने करोड़ चिप्स

सीजफायर के बाद पहली पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक में उत्तर प्रदेश के जेवर में देश की छठी सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को मंजूरी दे दी गई। इस यूनिट पर कुल लागत ₹3706 करोड़ आएगी और यह एचसीएल और फॉक्सकॉन्न की साझेदारी में बनाई जाएगी।
इस नई यूनिट में मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य डिजिटल डिवाइसों के लिए आवश्यक डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण किया जाएगा। अनुमान है कि यह प्लांट हर महीने 3.6 करोड़ चिप्स का उत्पादन करेगा। इस फैसले को भारत के सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता मिशन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद सरकार ने जानकारी दी कि यह परियोजना इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के तहत मंजूर की गई है, जिसकी शुरुआत 2022 में की गई थी। इस मिशन के तहत अब तक 6 प्रमुख प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति मिल चुकी है। वर्तमान में निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। इसके अलावा, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए 270 शैक्षणिक संस्थानों और 70 स्टार्टअप्स को शामिल करते हुए एक प्रशिक्षण नेटवर्क तैयार किया गया है, जहां छात्र अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से इस तकनीक को सीख रहे हैं।
जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट की मंजूरी तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के प्रयासों को और मजबूती देती है, वहीं सरकार का ध्यान सामाजिक आंकड़ों को लेकर भी स्पष्ट रूप से सक्रिय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले