
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बुधवार को एक मिलिट्री स्कूल की बस को निशाना बनाते हुए आत्मघाती बम धमाका हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत और 38 घायल हो गए। इस हमले में तीन मासूम बच्चों सहित कुल पांच लोग अपनी जान गंवाए हैं। यह घटना बलूचिस्तान के खुजदार जिले में हुई, जो लंबे समय से हिंसा और विद्रोह की चपेट में है।
अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठित समूह ने स्वीकार नहीं की है, लेकिन पाकिस्तान की सेना की प्रोपेगेंडा यूनिट आईएसपीआर ने इसे भारत से जोड़ने का प्रयास किया है। आईएसपीआर ने कहा, “यह कायराना हमला है, जिसे भारत और उसके समर्थक बलूचिस्तान में कर रहे हैं।” इस बयान में भारत का नाम घसीटते हुए, पाकिस्तान ने इस घटना को अपने आंतरिक संघर्ष से जोड़ने की कोशिश की है।
पाकिस्तान का मानना है कि बलूचिस्तान में लंबे समय से सक्रिय बलूच लिबरेशन आर्मी और अन्य संगठनों ने इस हमले में हाथ हो सकता है। हालांकि, बलूच विद्रोहियों का कहना है कि वे अपनी स्वायत्तता के लिए संघर्ष कर रहे हैं और इस तरह के हमले आम तौर पर महिलाओं और बच्चों को टारगेट नहीं करते। खास बात यह है कि इस हमले में सेना की एक स्कूल बस को निशाना बनाने के पीछे पाकिस्तान की सेना को संदेश देने की रणनीति हो सकती है।
यह भी पढ़े : बिहार में नया सियासी रंग! जिगरी यार की तरह मिलें चिराग-तेजस्वी, गले लगकर पूछा- ‘घर पर सब ठीक हैं?’