
लखनऊ : सावन का उपवास रख रहे दो युवकों को ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पनीर काली मिर्च ड्राई की जगह चिकन काली मिर्च परोस दिया गया. इसे खाने के बाद एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टी होने लगी. दोनों युवकों ने अपनी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगाया है.
युवकों ने गोमती नगर के पंचवटी कॉलोनी स्थित चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट से जोमैटो ऐप के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था. युवकों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इंदिरा नगर में रहने वाले मनीष तिवारी ने बताया कि वह सावन में उपवास रख रहे थे. अपने दोस्त विशाल शर्मा के साथ गोमती नगर के पंचवटी कॉलोनी में स्थित चाइनीज वॉक रेस्टोरेंट से जोमैटो ऐप के जरिए पनीर काली मिर्च ड्राई का ऑर्डर दिया. जब डिलीवरी पैकेट आया, तो बिना किसी संदेह के चार लोगों को डिश परोस दी गई.
मनीष ने बताया, मैंने जैसे ही खाया शक हुआ कि यह पनीर नहीं, बल्कि कुछ और है. सभी ने ध्यान से देखा और उसका स्वाद चखा, तो यह साफ हो गया कि डिश में पनीर की जगह चिकन था. इस बीच विशाल शर्मा की हालात बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां शुरू हो गईं.
मनीष ने बताया कि खासकर सावन जैसे पवित्र माह में इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. मनीष ने बताया, जब सभी लोग रेस्टोरेंट पहुंचे और ऑर्डर के बारे में जानकारी दी तो स्टाफ ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि भूल से चिकन भेज दिया गया था. मनीष ने विभूतिखंड थाने में लिखित तहरीर देकर मामले की शिकायत की है.
थाना प्रभारी विभूतिखंड सुनील कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है. साथ ही रेस्टोरेंट के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. पुलिस मामले को जांच पड़ताल कर रही है.