कानपुर : फैशन डिजाइनिंग की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। फैशन डिजाइनिंग की छात्रा प्राची (18) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उसका शव बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

प्राची, फतेहपुर जिले के थाना औंग क्षेत्र के खदरा गांव निवासी राजू की बेटी थी। वह महाराजपुर स्थित एक कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही थी। परिजनों के अनुसार, वह रोजाना ट्रेन से कॉलेज आती-जाती थी। सोमवार सुबह भी वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।

रूमा स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 10 बजे रेलवे यार्ड क्षेत्र में एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने युवती की पहचान उसके पास मिले मोबाइल नंबर के जरिए की और परिजनों को सूचना दी।

इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं—हादसा और आत्महत्या—को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और घटनास्थल की छानबीन के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

परिवार और गांव में इस हादसे के बाद मातम का माहौल है। पढ़ाई में होनहार प्राची की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है। स्थानीय लोग रेलवे प्रशासन से स्टेशन पर सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट