
भाई से मिलने की तड़प में कैदी ने निगला ब्लेड, हालत नाज़ुक
बरेली । भाई से मिलने की तड़प में जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी ने ब्लेड निगल लिया। पेट में ब्लेड पहुंचते ही उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
मूल रूप से आंवला कस्बे के मोहल्ला बजरिया निवासी और वर्तमान में एजाज नगर गोटिया, थाना बारादरी में रहने वाला सिकंदर पिछले महीने अवैध तमंचा रखने के आरोप में जेल भेजा गया था। वह बैरक नंबर-2 में बंद था।
भाई भी है जेल में, पर अलग बैरक में
सिकंदर का छोटा भाई सूरज भी इसी जेल में बंद है, लेकिन अलग बैरक में। सिकंदर ने कई बार जेल प्रशासन से आग्रह किया था कि उसे अपने भाई की बैरक में शिफ्ट कर दिया जाए, ताकि वह मानसिक रूप से सहज रह सके। लेकिन नियमों का हवाला देते हुए प्रशासन ने उसकी मांग ठुकरा दी।
ब्लेड निगलते ही मच गई अफरा-तफरी
बताया जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर सिकंदर ने शुक्रवार को ब्लेड निगल लिया। कुछ ही देर में उसे पेट में तेज दर्द शुरू हुआ और हालत बिगड़ने लगी। जेल में अफरा-तफरी मच गई। जेलकर्मियों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
शरीर पर ब्लेड से कटने के निशान भी
सूत्रों के अनुसार सिकंदर के शरीर पर ब्लेड से खुद को नुकसान पहुंचाने के भी निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि वह लंबे समय से मानसिक दबाव में था।
फिलहाल उसका इलाज लखनऊ में पुलिस निगरानी में जारी है। जेल अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दे दी गई है।