
लखनऊ/बीकेटी – राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव मजरा गोहनाखुर्द में संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोर नीम के पेड़ के सहारे फंदे से लटकता पाया गया। घटना शनिवार करीब तीन बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया जिसकी पहचान गांव के ही रॉबिन (17) पुत्र गजराज के रूप में हुई। वही पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ग्रामीणों द्वारा पारिवारिक कलह के चलते पेड़ से रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्म हत्या करने की चर्चा है। वही मृतक के बाबा राकेश श्रीवास्तव के मुताबिक रॉबिन घर में अपनी चचेरी बहनों से राखी बांधा कर तीन बजे करीब घर से निकला था जिसके बीस मिनट बाद गांव के बाहर नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फंदे से लटके हुए पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई।मौके पर पहुंच कर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। वही घर में पिता गजराज, मां पूजा व बड़ा भाई पंकज हैं।
पांच माह पहले छोटी बहन ने भी फंदे से लटक कर दी थी जान
मृतक के बाबा राकेश ने बताया कि करीब पांच माह पहले रॉबिन की 14 वर्षीय बहन श्रृष्टि ने भी अज्ञात कारणों से रस्सी के सहारे फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली थी। जिसकी वजह भी पारिवारिक कलह ही बताई जा रही है
वही इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।