झांसी में दर्दनाक हादसा: कंटेनर की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत, 150 किलोमीटर दूर पकड़ा गया चालक

झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बराठा गांव के पास शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार होमगार्ड जवान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कंटेनर के पहिए जवान के शरीर से गुजर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन को लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से 150 किलोमीटर तक पीछा कर कंटेनर और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया।

ड्यूटी पर जा रहे थे जवान

मृतक की पहचान अनिल नायक (40) पुत्र मंगल प्रसाद नायक निवासी प्रेमनगर, झांसी के रूप में हुई है। वह होमगार्ड में तैनात थे और इस समय चिरगांव में डायल 112 पीआरवी गाड़ी पर बतौर ड्राइवर सेवाएं दे रहे थे। मृतक के भतीजे नेतराम नायक ने बताया कि शुक्रवार रात उनकी ड्यूटी 8 बजे से सुबह तक थी। इसी लिए वह अपनी बाइक से चिरगांव जा रहे थे।

जब अनिल बराठा गांव में उमा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कंटेनर के पहिए अनिल की गर्दन और पेट के ऊपर से निकल गए, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद भगाया कंटेनर

हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन को मौके से भगाकर ले गया। सूचना पर पुलिस और परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और कंटेनर का नंबर ट्रेस कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर करीब 150 किलोमीटर दूर कानपुर के पहले ही कंटेनर को रोककर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार में मातम

अनिल नायक की मौत की खबर मिलते ही उनके घर में मातम का माहौल छा गया। उनकी पत्नी संध्या का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिल का बेटा ईशांत एसआर ग्रुप से बीसीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा है। परिवार और रिश्तेदारों का कहना है कि अनिल बेहद मिलनसार और जिम्मेदार इंसान थे, जिनकी असमय मौत ने सभी को गहरा सदमा पहुंचाया है।

पुलिस जांच में जुटी

बड़ागांव थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कंटेनर और उसके चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक