देवरिया में जन्माष्टमी की खुशियां मातम में बदली : सड़क पर घायलावस्था में मृत मिला बुजुर्ग

भाटपार देवरिया। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के भवानी छापर- प्रतापपुर मार्ग पर शनिवार को एक बुजुर्ग सड़क पर घायल अवस्था में मृत मिला।वहीं राहगीरों ने इसकी जानकारी एक दूसरे को दी। सूचना पहुंचे मृत बुजुर्ग के परिजन उन्हें गंभीर रूप से घायल समझकर सीएचसी भाटपार रानी लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन खास निवासी राम कैलाश कुशवाहा पुत्र पृथ्वी शनिवार को अपने बाइक से हाता चौराहा के तरफ गए हुए थे।वहीं राहगीरों ने भवानी छापर- प्रतापपुर मार्ग पर गंगौली गांव के पास सड़क पर उन्हें लहूलुहान अवस्था मे पड़ा देखा। खबर आम होते ही बुजुर्ग के परिजन पहुंच गए।

परिजन उन्हें लेकर सीएचसी भाटपार रानी पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद मृत बुजुर्ग के परिजन काफी बेहाल है। वहीं उनकी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाने की सारी खुशियां धराशाई हो गई। पूरा गांव जहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में था,वही इस दुखद खबर ने ग्रामीणों को हिलाकर रख दिया। इस घटना के बाद समूचे गांव में मातम पसर गया।बताया जाता है कि मृत व्यक्ति के तीन बेटे वह एक बेटी है। इस संबंध में पूछे जाने पर श्रीरामपुर थानाध्यक्ष कपिल देव चौधरी ने कहा कि मृत् व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस घटना की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक