नेपालगंज में 165 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, मुठभेड़ में भारतीय युवक गोली से घायल

बहराइच ( रुपईडीहा )। पड़ोसी देश नेपाल में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लागूऔषध नियन्त्रण ब्यूरो की नेपालगंज और सुर्खेत शाखा की संयुक्त टीम ने चार युवकों को 165 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है । नेपाल पुलिस के अनुसार ब्यूरो के कोटेश्वर स्थित प्रमुख एसएसपी कृष्ण प्रसाद कोइराला के कमांड में छापेमारी की गई। नेपालगंज में पुलिस सहायक निरीक्षक नवीन कुमार शाही के नेतृत्व में गठित टीम ने पुराना बसपार्क क्षेत्र में छापेमारी की।

इस दौरान प्लास्टिक में छिपाकर रखे गए 165 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नेपालगंज उपमहा नगरपालिका-5 निवासी अमन शाही 22, भाइजन अंसारी 26 तथा भारत के उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के रुपईडीहा क्षेत्र निवासी अजय कुमार 20 और कार्तिक कुमार 20 के रूप में हुई है।

कार्रवाई के दौरान नियन्त्रण में लेने की कोशिश में भारतीय युवक कार्तिक कुमार पर पुलिस ने गोली चलाई जिससे उसके दाहिने पैर में गोली लगी है । घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मुठभेड़ में नेतृत्व कर रहे एएसआई नवीन कुमार शाही भी घायल हो गए। नेपालगंज पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक