
पुलिस अधीक्षक ने लिया मामले का संज्ञान चौकी प्रभारी को किया लाइनहाज़िर
बहराइच ( पयागपुर तहसील )l पयागपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाही से नाराज़ ग्रामीणों ने शनिवार को बिलरवा चौराहे पर इकौना-पयागपुर मार्ग को जाम कर दिया। लगभग दो घंटे चले इस विरोध प्रदर्शन से यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार देर रात मलावा चौकी के इंचार्ज अमरनाथ मिश्रा ने बिलरवा चौराहे पर स्थित एक होटल में काम करने वाले मजदूर मूने को बिना किसी कारण के पीटा। इस घटना की जानकारी जब शनिवार सुबह हुई, तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आसपास के दुकानदार और स्थानीय ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गए।
पुलिस का पक्ष
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पयागपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश पांडेय ने ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस गश्त पर थी और दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई थी। उन्होंने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग बेवजह पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
आवागमन बाधित
प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो घंटे बाद, पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन हाज़िर कर दिया है l जबकि मामले की जाँच सी ओ को सौंपी गई है l
कुछ देर बाद विधायक सुभाष त्रिपाठी स्वयं भी मौके पर पहुँचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं। प्रशासनिक सख़्ती और विधायक की पहल पर चौकी प्रभारी को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया गया। देर शाम तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई।