भास्कर ब्यूरो

महराजगंज । सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया एवं जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पूजन अर्चन कर गोवंशों को पुष्टाहार खिलाया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत हवन–पूजन से हुई, जिसमें विधायक और जिलाधिकारी ने मंत्रोच्चारण गोशाला पूजन किया। इसके बाद गौ माता का पूजन किया गया और उन्हें गुड़ एवं फल एवं अन्य पुष्टाहार खिलाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओ ने मंगलगीत भी गाया । इसके उपरांत विधायक और जिलाधिकारी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
सदर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हमें धर्म, सत्य और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। गीता का संदेश केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है, जो हर स्थिति में कर्तव्य और निष्काम कर्म की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें समाज में प्रेम, भाईचारा और समरसता का भाव पैदा करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि गौ माता की सेवा करना और पर्यावरण की रक्षा करना ही श्रीकृष्ण की सच्ची भक्ति है ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन्माष्टमी केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि यह सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है। गौशालाओं की देखभाल और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियां समाज को सही दिशा दिखाती हैं। कहा कि शासन और प्रशासन की मंशा है कि स्वदेशी नस्ल के गोवंशों का प्रभावी संरक्षण व संवर्द्धन हो। इसी कड़ी में आज जनपद के सभी गोआश्रय स्थलों को आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सजाया गया और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूजन–अर्चन किया गया।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की कि सभी लोग मिलकर गौ माता की सेवा करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिल सके। इस अवसर पर तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।