फतेहपुर : रिटायर्ड जज के घर में लाखों की चोरी, CCTV में कैद हुए नकाबपोश चोर !

भास्कर ब्यूरो

किशनपुर, फतेहपुर । पुलिस की निष्क्रियता से जनपद में लूट, चोरी, टप्पेबाजी होना आम बात हो गई है। बुधवार रात किशनपुर कस्बे में थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बेखौफ नकाबपोश चोरों ने रिटायर्ड जज के घर धावा बोल दिया। चोर सोना-चांदी के जेवर और नगदी समेत लाखों का माल ले उड़े। चोरी की वारदात घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।

बता दें कि किशनपुर कस्बे निवासी रिटायर्ड जज सुभाष चंद्र अग्रवाल परिवार सहित बाहर रहते हैं। बुजुर्गी मकान के आगे हिस्से में छोटे भाई बालाजी अग्रवाल सर्राफा की दुकान चलाते हैं। रोज की तरह बुधवार शाम वह दुकान बंदकर कस्बे स्थित अपने नए घर चले गए। देर रात चोर उनकी दुकान में घुसे।फुटेज में नकाबपोश चोर अलमारी का ताला तोड़ते नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने कैमरे पर तख्ती रखकर उसे बंद कर दिया। चोर ने अपनी शर्ट से अपने चेहरे को ढक रखा था। सुबह जब व्यापारी ने कमरे की टूटी कुंडी देखी तो होश उड़ गए। आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई। फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठा किए। व्यापारी बालाजी ने तहरीर देकर बताया कि चोर 20 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी और करीब 4 हजार की नकदी उठा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि किशनपुर क्षेत्र और आसपास के इलाके में बीते दो महीनों में दर्जनभर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस एक भी केस का खुलासा करने में सफल नहीं हो पाई। लगातार बढ़ती चोरियों से व्यापारियों में दहशत है। वहीं बार-बार हो रही वारदातों से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

– बालाजी ज्वेलर्स में एक महीने में दूसरी बार वारदात

बताते हैं कि बालाजी ज्वेलर्स के घर यह दूसरी चोरी की वारदात है। 4 अगस्त को भी चोर करीब 35 हजार रुपए की नकदी ले उड़े थे। उस वक्त व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन एफआईआर नहीं दर्ज हुई थी। पुलिस उस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई और अब चोरों ने दूसरी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक