
रामपुर। कहते हैं कि प्यार सचमुच अंधा होता है—और इस गांव की कहानी ने इसे पूरी तरह सच साबित कर दिया। जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला ने ऐसा कदम उठाया कि पूरा गांव दंग रह गया।
दरअसल, इस महिला की शादी को अभी डेढ़ साल ही हुए थे। उसका पति मेहनत-मजदूरी करके घर चलाता था, लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी का टांडा थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। शादी के महज छह महीने बाद ही महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई।
बार-बार भागने की जिद, थक गया पति
शुरुआत में पति ने ग्रामीणों की मदद से पत्नी को खोज निकाला और घर ले आया। कुछ दिन तक सब ठीक रहा, मगर फिर वही कहानी दोहराई गई। महिला बार-बार अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती और पति उसे वापस ले आता। यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
आखिरकार, आठ दिन पहले महिला अपने प्रेमी के साथ दसवीं बार फरार हो गई। परेशान पति ने हार मानकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया और घर पहुंचा दिया।
पंचायत में रखी अनोखी शर्त
गांव के संभ्रांत लोगों को इकट्ठा करके पंचायत बुलाई गई। पंचायत में महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश हुई, लेकिन उसने सबको हैरान कर दिया।
महिला ने साफ शब्दों में कहा—
👉 वह प्रेमी को छोड़ने वाली नहीं है।
👉 उसकी इच्छा है कि वह महीने में 15 दिन पति और 15 दिन प्रेमी के साथ रहे।
उसकी यह अजीबोगरीब शर्त सुनकर पंचायत भी स्तब्ध रह गई। लोग दंग थे कि आखिर एक शादीशुदा महिला अपने पति और प्रेमी के बीच इस तरह बंटने की बात कैसे कर सकती है।
पति ने कर दिया साफ इनकार
पत्नी की इस शर्त ने पति का सब्र तोड़ दिया। उसने हाथ जोड़कर पत्नी से कहा—
“अब मुझे तू नहीं चाहिए। तू पूरी तरह अपने प्रेमी के साथ ही रह।”
पति के इस फैसले के बाद गांव में इस घटना की खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि यह मामला रिश्तों और सामाजिक मूल्यों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।