वन विभाग को मिली बड़ी सफलता : आतंक का पर्याय बना दूसरा बाघ भी पिंजरे में कैद

​सीतापुर। महोली क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दहशत का माहौल बनाए हुए दूसरे बाघ को भी वन विभाग की टीम ने आज पकड़ लिया है। नरनी गाँव के पास पकड़े गए इस बाघ के साथ, अब इस इलाके में बाघ और उसके शावकों को लेकर बना आतंक समाप्त होने की उम्मीद है।
​यह बाघ और इसके शावक बीते कुछ दिन पूर्व नरनी गाँव के पास पकड़ी गई बाघिन के बाद से फरार थे। वन विभाग लगातार इनकी तलाश कर रहा था। यह वही बाघ है जिसने कुछ दिन पहले वन विभाग द्वारा बांधे गए भैंस के बच्चे पड़वा को खा लिया था, लेकिन तब यह भागने में सफल रहा था।

​कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू

​काफी दिनों की खोज और कड़ी मशक्कत के बाद, वन विभाग की टीम ने आज इस बाघ को सफलतापूर्वक बेहोश करके करके काबू कर लिया। बाघ को पकड़ने के तुरंत बाद उसे पिंजरे में बंद कर दिया गया। यह रेस्क्यू ऑपरेशन भी नरनी गाँव के ही पास में अंजाम दिया गया।

​डीएफओ (DFO) नवीन खंडेलवाल ने इस सफलता की पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ को पकड़ लिया गया है और सुरक्षित रूप से पिंजरे में रखा गया है। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस बाघ को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
​इस रेस्क्यू के बाद, स्थानीय निवासियों ने राहत की साँस ली है। वन विभाग की इस त्वरित और सफल कार्रवाई से महोली क्षेत्र में वन्यजीवों के कारण उत्पन्न खतरे पर विराम लग गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक