दो गुटों में खूनी संघर्ष : नौ घायल, गांव छावनी में तब्दील…हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

– पांच लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
– कई थानों का फोर्स तैनात, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस

अमौली, फतेहपुर । चांदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में शनिवार देर शाम प्रधानी की रंजिश में दो गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी और अवैध असलहों से जमकर मारपीट शुरू हो गई, हवाई फायर भी हुए ! संघर्ष इतना भयंकर था कि दोनों पक्षों के नौ लोग लहूलुहान हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को अमौली सीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शिवनारायण सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, उदय नारायण सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह, सत्यम पुत्र उदय नारायण, नागेंद्र पुत्र महेंद्र, राज सिंह पुत्र हरभूखन सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अवधेश सिंह, सौरभ सिंह, जनक सिंह, रिंकू सिंह का अमौली सीएचसी में इलाज जारी है। मारपीट और फायरिंग की सूचना पर हड़कंप मच गया। एसपी अनूप सिंह, एडिशनल एसपी महेंद्रपाल सिंह, सीओ समेत कई थानों की फोर्स सिकंदरपुर गांव पहुंच गई। गांव में तनाव के माहौल को देखते हुए पूरा इलाका छावनी में बदल दिया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले हमले में शामिल कई हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल के बाद देर रात एसपी अनूप सिंह ने अमौली सीएचसी पहुंचकर सभी घायलों का हाल जाना और उनसे पूछताछ की। एसपी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम हमले में शामिल लोगों की तलाश में दबिश दे रही है !

– प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच बनी संघर्ष की वजह !

घायल नागेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के भ्रष्टाचार की जांच चल रही है, इसी रंजिश में प्रधान अरविंद सिंह अपने आधा दर्जन से अधिक गुर्गों के साथ गांव स्थित डेरी के पास पहुंचा और लाठी-डंडा, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोप यह भी है कि हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment