
हमीरपुर में महिला की बेरहमी से हत्या कर निकाली आंख, न्यूड अवस्था में झाड़ियों में फेंक हुए थे फरार
– पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए मर्डर के परत दर परत चौंकाने वाले खुलासे
– महिला का अपरहण कर की गई हत्या, रेप की आशंका
हमीरपुर के मौदहा में एक महिला की बेरहमी से हत्या करके झाड़ियों में फेंक दिया गया था। उसकी आंख निकाली गई थी और भारी चीज से उसके सिर पर प्रहार किया गया था जिससे उसकी हड्डी टूट गई थी। इतना ही नहीं महिला को मौत के घाट उतारने के लिए उसका गला भी कसा गया था। हत्या के पहले महिला को अपहरण कर उसके साथ रेप किया गया। इन सभी रहस्यों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो सका है। जहां शव पड़ा था वहां से कुछ दूर सड़क पर खून के निशान भी पुलिस को मिले थे। इस हत्याकांड के पीछे महिला के पति और उसका प्रेमी आरोपित पाया गया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
मौदहा कोतवाली के रमना किशनपुर गांव के निकट गुरुवार को झाड़ियों में न्यूड अवस्था में मिली जिस मृत महिला कुत्ते और जंगली जावल नोचकर खा रहे थे उसकी शिनाख्त सीआरपीएफ जवान की पत्नी के रूप में हुई है। महिला की शादी दो वर्ष पहले ही हुई थी। महिला का पति से घरेलू हिंसा का मुकदमा चल रहा था। जिसकी विवेचना महोबा के एक थाने में तैनात दारोगा कर रहा था। जिससे महिला का प्रेम प्रसंग हो गया था। जिसके बाद महिला की दारोगा से अनबन शुरू हो गई। जिस पर दारोगा ने उसके पति के साथ मिलकर तारीख में गई महिला का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी और शव सड़क किनारे झाड़ियों के पास फेंक दिया।
एसपी ने खुलासे को लगाई थीं चार टीमें :
एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने स्वयं घटना स्थल का जायजा लिया था और महिला की शिनाख्त और घटना के जल्द खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। जिसको शनिवार को सफलता मिल गई। अब पुलिस घटना स्थल पर ग्रामीणों को दिखी यूपी 16 नंबर की कार को तलाश रही है। यह कार शव के पास देखी गई थी। इसका नंबर भी ग्रामीण ने नोट कर लिया था। वहीं एसपी दीक्षा शर्मा का कहना है कि घटना का जल्द खुलासा कर दोषियों को जेल भेजा जाएगा। महिला का पोस्टमार्टम डा.प्रमेंद्र प्रजापति व डा.राजेश कुमार शामिल रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के चेहरे के बाईं आंख गायब मिली और नोंचने के घाव मिले। इसके साथ ही सिर पर भारी वस्तु से किए गए प्रहार के कारण सिर की हड्डी भी टूटी मिलीं। इसके अलावा गले में कसने के भी निशान पाए गए हैं। महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका को लेकर स्लाइड भी तैयार की गई और डीएनए सैंपल भी लिया गया है जिसे जांच को भेजा गया है।
2023 में हुई थी शादी :
मूलरूप से महोबा की रहने वाली महिला की शादी दो वर्ष पहले हमीरपुर स्थित ललपुरा थाना के एक गांव में हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतका के पिता व भाई ने बताया कि शादी के एक वर्ष बाद लड़की से दो लाख रुपए और कार की मांग की जाने लगी थी। आए दिन मारपीट की जाती थी। जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था। परेशान होकर महिला ने वर्ष 2024 में पति समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और 2025 में देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था।
दरोगा बयान के लिए आए दिन बुलाता था :
भाई ने बताया कि दोनों मुकदमें महोबा न्यायालय में चल रहे थे। कबरई थाने में तैनात एक दारोगा के पास महिला के घरेलू हिंसा के मुकदमे की विवेचना थी। जिस पर दारोगा उसे अधिकांश बयान के लिए बुलाता रहता था। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। प्रेम प्रसंग के बाद महिला और दारोगा के बीच भी अनबन हो गई। जिस पर दारोगा ने उसके पति के साथ हत्या करने का प्लान बनाया
मृतका के भाई के अनुसार बीते 11 नवंबर को उसकी बहन महोबा स्थित न्यायालय में चल रहे घरेलू हिंसा के मुकदमे की तारीख में गई थी। तभी दारोगा व उसके पति ने चार पहिया वाहन में उसकी बहन का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव फेंक दिया। जिसकी शनिवार को परिजनों ने शिनाख्त की। परिजनों ने दारोगा और पति पर अपहरण कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही दारोगा पर मुकदमा में समझौता करने का भी आरोप लगाया है।










