
लखनऊ। युवाराष्ट्र एवं राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (नाईपर), रायबरेली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जगदीश चन्द्र बसु स्मृति व्याख्यान माला का सफल आयोजन शनिवार, 20 दिसंबर 2025 को नाईपर – रायबरेली परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विषय “स्वास्थ्य, स्वदेश एवं समृद्ध राष्ट्र के परिप्रेक्ष्य में मौलिक अन्वेषण एवं औषधीय नवाचार” रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के आगमन, वंदे मातरम् और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद नाईपर-रायबरेसी के कुलसचिव डॉ. जय नारायण ने मुख्य अतिथि मनोजकान्त (सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अथितियों को समृति चिन्ह प्रदान किया। नाईपर-रायबरेली की निदेशक शुभिनी सराफ द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने मौलिक अनुसंधान और औषधीय नवाचार की राष्ट्रीय विकास में भूमिका को रेखांकित किया। इसके बाद नाईपर-रायबरेली के असोसिएट प्रोफेसर अशोक कुमार दातुसालिया ने आचार्य जगदीश चन्द्र बसु की शिक्षाओं पर अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि मनोजकान्त जी ने अपने प्रेरक व्याख्यान में स्वास्थ्य, स्वदेशी सोच एवं समृद्ध राष्ट्र निर्माण के लिए अनुसंधान के महत्व पर बल दिया। सत्र के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ। यह व्याख्यान माला युवाओं, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुई।










