
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ी एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को सार्वजनिक सड़क पर अनुचित और गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। लोग सिर्फ महिला के व्यवहार पर ही नहीं, बल्कि उस स्कूटर पर भी ध्यान दे रहे हैं जिस पर वह बैठी हुई है. उस स्कूटर पर पुलिस का चिह्न लगा हुआ दिख रहा है, जिसकी वजह से कई सवाल उठ रहे हैं.
वीडियो में महिला एक स्कूटर पर बैठी हुई है जो सड़क किनारे खड़ी है. वह बोतल से कुछ पी रही है और नशे में लग रही है. वह स्कूटर पर बैठे-बैठे ही लगातार पीती रहती है. स्कूटर के आगे की तरफ बड़े अक्षरों में ‘पुलिस’ लिखा हुआ साफ नजर आ रहा है. स्कूटर की नंबर प्लेट पर लखनऊ के आरटीओ का कोड भी दर्ज है, इसलिए लोग इसे लखनऊ की घटना मान रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि घटना ठीक किस जगह की है. लेकिन पुलिस लेबल इस वीडियो को इतना ध्यान अट्रैक्ट करने का मुख्य कारण बना हुआ है. कई लोग सोच रहे हैं कि क्या यह स्कूटर वाकई पुलिस विभाग का है या किसी ने गलत तरीके से पुलिस का स्टिकर लगा रखा है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं और पुलिस से अपील
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दी हैं. कई यूजर्स ने लखनऊ पुलिस को टैग करके इसकी जांच करने की मांग की है. एक व्यक्ति ने लिखा, ‘लखनऊ पुलिस, अगर यह स्कूटी जिस पर ‘पुलिस’ लिखा है, आपके विभाग की है तो सार्वजनिक जगह पर शराब पीना बहुत बड़ा अपराध है. इससे सड़क सुरक्षा को भी खतरा होता है और लोगों के सामने गलत उदाहरण पेश होता है. कृपया इसकी जांच करें और जनता की सुरक्षा के लिए सख्त कार्रवाई करें.
Dear @lkopolice, please check if she is from ur department, as the Scooty is marked Police, she seems tired, and exhausted, needs long leave to get freshened up. pic.twitter.com/e52c3941zK
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) December 18, 2025
आजकल एक ट्रेंड चल रहा है
एक दूसरे यूजर ने कहा, ‘यह महिला पुलिस विभाग से जुड़ी हुई नहीं लगती. भारत में आजकल एक ट्रेंड चल रहा है कि अगर परिवार में कोई पुलिस में है जैसे- चाचा, चाची या कोई रिश्तेदार तो लोग अपनी गाड़ियों पर पुलिस का स्टिकर लगा लेते हैं ताकि ट्रैफिक पुलिस या कोई और उन्हें रोके नहीं.’ एक अन्य व्यक्ति ने अपनी टिप्पणी में लिखा, ‘पुलिस की वर्दी पहनना या गाड़ी पर ‘पुलिस’ लिखवाना यह इजाजत नहीं देता कि कानून तोड़ा जाए. अगर यह व्यक्ति पुलिस विभाग से है तो नियमों का पालन करना जरूरी है और अगर नहीं है तो निजी गाड़ी पर पुलिस का चिह्न लगाना खुद में गैरकानूनी है. कृपया जांच करके उचित कार्रवाई करें.’
पुलिस की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं
इस वायरल वीडियो में लखनऊ पुलिस को सीधे टैग किया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान या स्पष्टीकरण नहीं आया है. लोग इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस इस मामले की जांच करेगी और बताएगी कि स्कूटर विभाग का है या पुलिस चिह्न का गलत इस्तेमाल हो रहा है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा, कानून का पालन और सरकारी चिह्नों के दुरुपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा छेड़ रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.
‘










