
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज यानी सोमवारी की दोपहर 12.20 बजे विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेगी. एक अनुमान के मुताबिक सरकार 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट सदन पेश कर सकती है. अनुपूरक बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा. इसके अलावा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर वंदे मातरम पर भी 5 घंटे चर्चा की जाएगी. इस बीच समाजवादी पार्टी ने सत्र में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी की है.
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/HKX25u0T7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
कोडीन कफ सिरप मामले पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में सपा विधायकों का हंगामा
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वेल के सामने पहुंचकर सपा विधायकों ने नारेबाजी की.
#WATCH लखनऊ(उत्तर प्रदेश): सपा विधायक संग्राम सिंह ने कहा, "कोडिन माफियाओं को सरकार बचा रही है। सरकार का पूरा संरक्षण कोडिन माफियाओं के साथ है…हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे… pic.twitter.com/rHY7vUqJXp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
योगी सरकार कोडीन माफिया को बचा रही: सपा विधायक संग्राम सिंह
सपा विधायक संग्राम सिंह ने कहा, कोडीन माफिया को सरकार बचा रही है. सरकार का पूरा संरक्षण कोडीन माफिया के साथ है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कह चुके हैं कि इस मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाए. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे स्पष्ट है कि सरकार कोडीन माफिया के साथ है.
वंदे मातरम का कोई विरोध नहीं: सपा विधायक जाहिद बेग
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में कोडीन सिरप मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा, वंदे मातरम का कोई विरोध नहीं है. आजादी की लड़ाई में भाजपा के लोग बहुत साथ नहीं थे. ये दिखाना चाहते हैं कि हम ही सब हैं.
#WATCH लखनऊ(उत्तर प्रदेश): समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा में कोडीन सिरप मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग ने कहा, "वंदे मातरम् का कोई विरोध नहीं है। आजादी की लड़ाई में भाजपा के लोग बहुत साथ नहीं थे। ये दिखाना… pic.twitter.com/7VFhM20e9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
चित्रकूट ट्रेजरी घोटाले का मुद्दा सदन से सड़क तक उठाएंगे: अनिल प्रधान
सपा विधायक अनिल प्रधान ने कहा, “चित्रकूट में एक ट्रेजरी घोटाला हुआ। लगातार 6-7 साल घोटाला चलता रहा. मृत पेंशन धारकों के खाते से पैसा लगातार निकाला गया. अधिकारियों को बचाने के लिए सरकार के संरक्षण में जिला स्तर पर SIT बनाकर इस मामले को दबाने का काम किया गया. हम इस मुद्दे को सदन से सड़क तक उठाने का काम करेंगे.
अनुपूरक बजट के मकसद पर चर्चा होगी: माता प्रसाद पांडेय
सदन पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि अनुपूरक बजट लाने का सरकार के पास अधिकार है. संविधान में सप्लीमेंट्री ग्रांट लाने की व्यवस्था है. चर्चा इस बात पर होगी कि ये सप्लीमेंट्री ग्रांट किस मकसद से मांगी जा रही है.
विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर सदन में शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन की कार्यवाही विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक जताते हुए शुरू की. विधायक सुधाकर सिंह 20 नवंबर को हुआ था. सीएम योगी के बाद सभी पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अपने शोक संदेश पढ़े और श्रद्धांजलि दी.













