
ग्राइंडर से शव के किए टुकड़े हत्या के बाद अपराधियों ने शव को पहचान से मिटाने के लिए क्रूर तरीका अपनाया. उन्होंने ग्राइंडर (कटर मशीन) से मृतक के शरीर को टुकड़ों में काट दिया. कटे हुए हिस्सों को पॉलिथीन में भरकर नाले में और राजघाट गंगा में अलग-अलग बहा दिया. दो दिन बाद नाले के बाहर पॉलिथीन में लिपटा सिर- और हाथों से रहित शव मिला, जिसने पुलिस की जांच को नई दिशा दी.थाना चन्दौसी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्ता व 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में #SPSambhal @Krishan_IPS की बाइट।#UPPolice #GoodWorkUPP pic.twitter.com/hjZkgiFy7o
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) December 22, 2025
इसे हत्या का मामला नहीं बल्कि साक्ष्य मिटाने की साजिश भी माना जा रहा है क्योंकि रूबी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले थाने में दर्ज कराई थी ताकि कोई शक न उठे, लेकिन शव के एक हाथ पर खुदा ‘राहुल’ नाम ने ही पुलिस को संदिग्धों तक पहुंचने में बहुत मदद की. इस पहचान चिन्ह ने जांच अधिकारियों को सही दिशा में आगे बढ़ाया. रूबी और गौरव को भेजा गया जेल एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने सारे सबूत जुटा लिए हैं, जिसमें हत्या में उपयोग की गई मशीनरी, ग्लाइंडर, बैग, पॉलिथीन आदि शामिल हैं.. आरोपियों ने इस क्रूर हत्या की योजना व निष्पादन, दोनों को स्वीकार भी कर लिया है. रूबी और गौरव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. यह मामला अब हत्या, साक्ष्य मिटाने तथा पुलिस को गुमराह करने की गंभीर धाराओं के तहत दर्ज है. पुलिस अभी भी जांच जारी रखे हुए है, ताकि पूरी साजिश के हर पहलू को उजागर किया जा सके.#SPSambhal @Krishan_IPS के कुशल निर्देशन में थाना चन्दौसी पुलिस द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण कर 01 अभियुक्ता व 01 अभियुक्त को मय आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार।#UPPolice #GoodWorkUPP pic.twitter.com/GIsNMsCVu8
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) December 22, 2025












