
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान बिजली उत्पादन, वितरण और खरीद को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई. समाजवादी पार्टी की विधायक रागिनी सोनकर ने राज्य में बिजली की असमानता पर बड़ा सवाल उठाया. समाजवादी पार्टी के महंगी बिजली अदानी से खरीदने के आरोप को लेकर ऊर्जा मंत्री ने जवाब दिया कि हम जिस रेट पर बिजली खरीद रहे हैं उसे रेट से ₹1 प्रति यूनिट ज्यादा 10 साल पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में बिजली खरीदी गई थी. स्मार्ट मीटर पर भी उन्होंने समाजवादी पार्टी के आरोपों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर स्मार्ट मीटर सामान्य मीटर का अपग्रेड वर्जन है एक स्मार्टफोन की तरह और वह बेहतर काम कर रहा है कहीं से कोई भी शिकायत नहीं है बराबर बिजली का उतना ही खर्च होता है जितना जनरल मीटर में किया जाता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, देश का 60 प्रतिशत एक्सप्रेसवे यहीं पर
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी अवैध कब्जा करने वालों को छोडूंगा नहीं. वह कोई स्मारक हो, कोई पौराणिक स्थल हो, हम छोड़ेंगे नहीं. सरकारी भूमि गरीब की होनी चाहिए. आजादी के पहली बार गांव के लोगों उनके मकान का अभिलेख मिला है. इस संबंध में घरौनी का प्रस्ताव हम लाए थे. इसका हिसाब होगा. कोई छांगुर जैसा व्यक्ति कब्जा करेगा तो एक्शन भी होगा. 2017 से पहले गड्ढायुक्त शर्त थीं?. मेट्रो रेल के नाम पर मजाक था. रेल, सड़क परिवहन जोड़ने के लिए केंद्र से समन्वय नहीं था. आप मजबूरी में कांग्रेस से गठबंधन करते थे. 2017 से पहले यूपी में डेढ़ एक्सप्रेस थे, अब 22 हैं. यूपी में देश का 60 प्रतिशत एक्सप्रेसवे हैं. सबसे अधिक एयरपोर्ट, सबसे बड़ा रेल नेटवर्क यूपी में हैं.
सीएम योगी बोले- हम यूपी की सभी बेटियों को सुरक्षा देंगे, सूबे में बेहतरीन माहौल
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा. कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि हमने इस पर काम किया है. आपने क्या किया?. उत्तर प्रदेश की जनता ने रिजल्ट दिया. हम क्या कर रहे हैं, उसका भी रिजल्ट भी हमने दिया है. यूपी की छवि भी 2017 से पहले क्या थी उसमें अंतर आया है. सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है. यूपी में दंगा नहीं है. अराजकता नहीं है. आपकी पार्टी से चुनी गईं पूजा पाल को आप न्याय नहीं दिला पाए क्योंकि हिम्मत नहीं थी. माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी. गरीब बेटी को न्याय नहीं दिला सके. आप PDA की बात करते हैं, क्या पूजा पाल PDA की नहीं हैं. ऐसे ही विजमा यादव भी बेटी हैं, उसको हम सुरक्षा देंगे. हम यूपी में सभी की बेटी को सुरक्षा देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- माफिया के खिलाफ सरकार की क्या नीति होनी चाहिए?, सरकार ने यह करके दिखाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुपूरक बजट पर संबोधित कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार को पौने नौ साल पहले क्या आपने सलाह दी थी. मुख्यमंत्री ने शेर पढ़ा. समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. माफिया के खिलाफ सरकार की क्या नीति होनी चाहिए, सरकार ने यह करके दिखाया. राज्य के आर्थिक विकास की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो परिणाम लाए जा सकते हैं, वह हमने किया. जिसके लिए सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था होती है.
'शीतकालीन सत्र-2025' के अंतर्गत उत्तर प्रदेश विधान सभा में मेरा संबोधन… https://t.co/4mNF0VrNy8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2025
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय बोले- बजट का सारा धन अब तक आवंटित हो जाना चाहिए था
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि अनुपूरक बजट लाना उचित नहीं. सालाना बजट में इस बात का ख्याल रखना चाहिए़ था कि उसी बजट का उपयोग कर दिया जाए. कर प्राप्त करने का आपका अनुमान गलत साबित हुआ. आप इस छमाही में 35 प्रतिशत कर की आय कर सकेंगे. दो महीने बचे हुए हैं. सारा धन अब तक आवंटित करना चाहिए था. उद्योग विभाग को 23.32 प्रतिशत धन ही दिया. विभाग ने इस धन में से 92 प्रतिशत खर्च किया. बाकी धन दिया नहीं गया. सरकार की नीतियों के प्रचार के लिए अंधाधुंध रुपये विज्ञापन पर खर्च करना भी गलत है. नमामि गंगे योजना में जो खर्च हो रहा है, उसका हिसाब होना चाहिए. टंकी बनती है टंकी गिर जाती है
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह बोले- शहरों का AQI साल 2024 के मुकाबले बहुत बढ़ा
बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा कि विभागों के मूल बजट में किस विभाग को कितना धन आवंटित किया गया, कितना खर्च किया गया, इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश में पर्यावरण विभाग ने कुल आवंटित धन में से 2 प्रतिशत धन का ही उपयोग किया है. उन्होंने अलग-अलग शहरों का AQI 2024 के मुकाबले बहुत बढ़ा है.












