स्टेज शो में जादूगर खुद रह गया हैरान, मैडम ने पल भर में पकड़ ली चाल…यूजर्स के मजेदार कमेंट्स-देखें VIDEO
Shanu
सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों मैजिक वीडियो आते रहते हैं, लेकिन एक वीडियो ऐसा आया है, जिसमें जादूगर को ही उसकी अपनी ट्रिक उलटी पड़ गई. जादूगर को लगा था कि उसके ट्रिक से सब इम्प्रेस हो जाएंगे, पर सामने खड़ी मैडम की जासूसी नजर ने कुछ सेकेंड में ही पूरा जादू बेनकाब कर दिया. अब यही पल बन गया वायरल वीडियो का सबसे चौंकाने वाला सीन. दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मैडम की जासूसी देख चौंक गए. फिर लोग कहने लगे, जादूगर ने तो खुद की नाक कटवा ली.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में स्ट्रीट मैजिशियन भीड़ के बीच मैजिक ट्रिक दिखाता नजर आता है, पर सामने खड़ी महिला को देखकर वह कॉन्फिडेंस में आता है और ट्रिक शुरू करता है. जैसे-जैसे हाथों की चाल तेज होती है, मैडम की नजर और तेज हो जाती है. कुछ पलों में कबूतर उड़ाने वाले जादूगर के तोते उस समय उड़ गए जब मैडम ने उसकी न केवल चालाकी पकड़ ली, बल्कि कबूतर को भी अपने दोनों हाथों से लपक लिया.
जादूगर ने सोचा था impress करेंगे, पर मैडम तो 'जासूस' निकलीं 😂
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जादूगर ने वही पुरानी रणनीति अपनाई. अपना ध्यान भटकाया, तेजी से हाथ घुमाया और तालियां बटोरना शुरू किया. मगर मैडम ने उसकी हर मूवमेंट को नोटिस करना शुरू कर दिया. महिला ने बिना टोके जादूगर के हाथ, पॉकेट और इस्तेमाल किए गए प्रॉप्स पर नजर रखी. जैसे ही ट्रिक का राज खुला, उन्होंने इशारे में ही सब समझ लिया. समय रहते मैजिशियन की चालाकी पकड़ उसे सबके सामने नंगा कर दिया.
मैजिशियन का चेहरा देखने वाला
मैडम की इस चालाकी को समझते ही हॉल में बैठे लोग का रिएक्श भी सामने आया. लोग जमकर हंसे और मैडम की तारीफ में तालियां बजाई. वहीं, जादूगर के चेहरा ऐसा हो गया, जैसे कि उसे सांप सूंघ गया हो. जैसे ही मैजिक फेल हुआ, कुछ लोग हंस पड़े. ऐसे में जादूगर कुछ पल के लिए बिल्कुल चुप रह गया. कुछ देर के बाद इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर डाल दिया. तभी से यह वीडियो वायरल हो रहा है. जादूगर पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
लड़की के सामने जादू नहीं करना, पोल खोल देती है
एक यूजर ने लिखा, जादूगर ने सोचा था मैडम को impress करेंगे, पर मैडम तो ‘जासूस’ निकलीं. वीडियो Last तक देखो कि आखिर जादूगर के साथ ऐसा क्या हुआ कि सब भौचक्के रह गए. यूजर रूही अंजल ने लिखा हाहा, यही तो मजा है! मैडम की जासूसी ने जादूगर की सारी चालें पलट दी! @Amitrathore273 ने लिखा आखिर में जो हुआ उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी.
Dr. Sandeep GaonPrahari के मुताबिक आज तो इस जादूगर ने पूरे जादूगर समाज की नाक कटवा दी है और ट्रिक ही वायरल करवा दी है. क्या जादूगर बनेगा यह. शंकर लाल शर्मा @sk_sharma21 ने कहा कि बाबू भाई लड़की के सामने जादूगरी बिल्कुल नहीं करना पोल खोल देती है.