रुद्रप्रयाग। मयाली से घनसाली की ओर जा रही मारूति सेलेरियो अनियंत्रित होकर 40 से 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें 6 लोग घायल हो गए। सभी लोग बारात में घनसाली जा रहे थे, घायलों में एक लड़की भी शामिल है, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुच सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार साढ़े 3 बजे मयाली के पास चिरबटिया मार्ग पर इंद्रनगर से डेढ़ किमी आगे दुमकी नामक जगह पर वाहन संख्या यूके131454 मारुति सेलेरियो जो कि बारात में कोट बांगर से घनसाली जा रही थी, इंद्रनगर से डेढ़ किमी आगे दुमकी अनियंत्रित होकर सड़क से 40-50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों व चौकी मयाली पुलिस ने रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली उपचार के लिए लाया गया। घायलों को हल्की व सामान्य चोटें हैं। दुर्घटना के उपरांत अस्पताल में सभी घायलों के परिजन भी साथ में हैं।
घायलों में चालक शीशपाल लाल पुत्र रूप लाल, उम्र 38 वर्ष, राजवीर लाल पुत्र झबरू लाल, उम्र 40 वर्ष, अंजली पुत्री शीशपाल लाल, उम्र 16 वर्ष, हेमंती पुत्री रमेश लाल, उम्र 16 वर्ष, मनीषा पुत्री राजवीर, उम्र 16 वर्ष सभी निवासी कोटबांगर, जिला रुद्रप्रयाग से हैं जबकि रामभरोसे निवासी घुत्तू, जिला टिहरी गढ़वाल, उम्र 47 वर्ष से है।
खबरें और भी हैं...
रुद्रप्रयाग: श्रीभैरवनाथ मंदिर का विवादास्पद वीडियो वायरल करने पर कंपनी व मजदूर पर F.I.R. दर्ज
उत्तराखंड, देहरादून, रुद्रप्रयाग
हरिद्वार: प्रेम प्रसंग में युवक ने युवती को मारी गोली, अस्पातल में भर्ती
उत्तराखंड, क्राइम, हरिद्वार
सीएम धामी ने ‘सौर कौथिग’ का किया उद्घाटन, कहा- आत्मनिर्भर बनेगा उत्तराखंड
उत्तराखंड, देहरादून