विकासनगर। बुधवार को बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार युवक तेज गति से प्रेमनगर से देहरादून की ओर आ रहा था। युवक की बाइक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को दून अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को थाना प्रेमनगर को सूचना मिली कि देहरादून-प्रेमनगर रोड पर देना बैंक के पास एक बाइक सवार बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर थाना प्रेमनगर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घायल युवक को उपचार के लिए दून अस्पताल भिजवाया गया। मृतक युवक की पहचान अर्जुन सिंह पुत्र मोहनदास निवासी ग्राम जोगियों, तहसील- चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचानामा कर कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
खबरें और भी हैं...
केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश : गौरीकुंड में जंगल के पास हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नवजात समेत 7 की मौत
उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर, रुद्रप्रयाग
पंचकूला में परिवार के 7 लोगों ने की आत्महत्या : बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम से लौट रहे थे, कार में खा लिया जहर
देहरादून, उत्तराखंड, प्रदेश, बड़ी खबर
क्या रोकी जाएगी चारधाम यात्रा? उत्तराखंड में कोरोना के दो केस से बढ़ी चिंता
उत्तराखंड, देहरादून