थराली। ग्वालदम-खंपाघार-चिड़िगा मोटर सड़क पर एक टाटा सोमू वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उस में सवार छह लोग घायल हो गये हैं। इनमें से पांच घायलों को ग्वालदम चिकिक्तसालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हैं।
जानकारी के अनुसार यूके11टीए1629 हल्द्वानी से देवाल को आ रही थी की ग्वालदम के पास बागतोली नामक स्थान पर सड़क से करीब 50 मीटर खेतों में जा गिरी जिसके कारण इस में सवार पांच यात्रियों के साथ ही चालक घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही एसएसबी ग्वालदम को दुर्घटना की सूचना मिलते ही वे बचाव व राहत में जुट गए। थराली थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला के अनुसार इस दुर्घटना मे 50 वर्षीय आलम राम, 50 वर्षीय अंशी देवी, 06 वर्षीय अमित राम सभी चिड़िगा मल्ला निवासी के साथ ही 45 वर्षीय कृपाल सिंह निवासी उलांग्रा देवाल, 26 वर्षीय अर्जुन सिंह निवासी सुय्या को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालदम में प्राथमिक उपचार के बाद हाई सेंटर रेफर कर दिया गया हैं, जबकि चालक लौसरी निवासी विक्रम सिंह पर हल्की चोट आई हैं। राहत कार्य में ग्राम प्रधान हीरा सिंह बोरा, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी के नेतृत्व में राहत कार्य किया गया।
खबरें और भी हैं...
नशे और धोखे का खेल : 17 साल की नाबालिग ने 19 पुरुषों में फैलाया एचआईवी, नैनीताल में मचा हड़कंप
उत्तराखंड, देहरादून, नैनीताल
उत्तराखंड में 2015 से 2024 तक 4654 लैंडस्लाइड, 92 एवलांच, 67 बार फटे बादल…चौंकाने वाले आंकड़े जारी
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
चमोली का डिम्मर बना संस्कृत ग्राम, 10 अगस्त को मुख्यमंत्री धामी करेंगे शुभारंभ
चमोली, उत्तराखंड, प्रदेश
