इस तरह हटाएं नाक के ब्लैकहैड्स

स्किन पर होने वाली समस्या से हर कोई परेशान रहता है क्योकि चेहरे का निखार आपकी खूबसूरती का खास हिस्सा होता है। ऐसे में अगर आपके फेस पर ब्लैकहेड्स हो जाये तो आपकी परेशानी को और भी दुगना कर देते है। भले ही आप स्किन को नियमित रूप से एक्सफोलिएट करती हों, फिर भी नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स स्थाई रूप से गायब नहीं होते। घर पर ही पोर्स को अनक्लॉग किया जा सकता है। घर पर मौजूद चीजों की सहायता से ही आप ऐसा कर सकती हैं।

1- इसके लिए आपको साफ प्लास्टिक, वॉशक्लॉथ, टिश्यू, मॉइश्चराइजर व बाम आदि चीजों की जरूरत होगी।

2- नहाने के तुरन्त बाद ब्लैकहेड्स पर मॉश्चराइजर अथवा बाम लगाइए और स्किन को थोड़ी देर के लिए रब कीजिए।

3- अब एक क्लीन प्लास्टिक लीजिए और इसे इस तरह लगाइए कि पोर्स की हीट बाहर नहीं निकल सके। इसके ऊपर आप एक या दो वॉश क्लॉथ्स लगाएं और पांच से सात मिनट के लिए इसे इसी स्थिति में छोड़ दें।

4- अब अपनी अंगुलियों के सिरों पर टिश्यू पेपर लगाएं और वॉशक्लॉथ्स हटाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर रब करें। आहिस्ता से सभी स्थानों पर ऐसा करें। इससे आपके ब्लैकहेड्स स्थाई रूप से हटेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें