मसूरी। मसूरी टिहरी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए लगातार हो रही बारिश के चलते लक्षमणपुरी के निकट मलवा व पहाड़ी का हिस्सा आने से बुधवार रात साढ़े दस बजे मार्ग बंद हो गया, लेकिन 18 घंटे बाद भी मार्ग नहीं खुला जिसके कारण मसूरी से धनोल्टी, चंबा व टिहरी जाने वाले वाहनों को वापस लौटकर सिविल अस्पताल वाले मार्ग से होकर जाना पड़ रहा है। लेकिन 18 घंटे बाद भी रोड खोलने का एनएच की ओर से न ही कोई प्रयास किया गया न ही कोई मौके पर कोई अधिकारी आया जिसके कारण लोगों में आक्रोश है।
मसूरी टिहरी बाई पास राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए बारिश के चलते मलवा आने से बंद हो गया। जिसके कारण इस मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई वहीं कुछ वाहन जो देहरादून की ओर से टिहरी, धनोल्टी, चंबा की ओर जा रहे थे उन्हें कई किमी वापस लौटकर मसूरी मुख्य मार्ग से होकर घंटाघर व वहां से सिविल रोड से लिंक रोड होते हुए जाना पड़ रहा है। वहीं टिहरी धनोल्टी की ओर से आने वाले वाहनों को भी वापस लक्ष्मणपुरी बैंड से सिविल लिंक रोड से होकर मसूरी मुख्य मार्ग से देहरादून की ओर जाना पड़ रहा है जिसके कारण वाहन चलाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आश्चर्य की बात हे कि रोड को टूटे तीन घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन अभी तक एनएच का न ही कोई अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचा। इससे लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
लोगों का कहना है कि एनएच के जब ये हाल है तो अन्य मार्गों का देखने वाला कौन होगा। दिल्ली से आये पर्यटक सुरेश कुमार का कहना है कि उन्हें धनोल्टी जाना था लेकिन रोड बंद होने का कोई साइन कहीं नहीं था जिस कारण अब उन्हें वापस जेपी बैंड जाना पड़ रहा है और वहां से सिविल रोड होकर धनोल्टी जाना पड़ेगा। पंजाब से आये गुरूबक्श सिंह का भी यही कहना था कि अगर रोड बंद है, तो जेपी बैंड के पास रोड बंद होने के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए थी अब वह करीब छह किमी आ गये है और अब यहां से वापस जाना पड़ रहा है। वहीं धनोल्टी से आने वाले यात्रियों का भी कहना है कि सूचना न होने पर वाहनों को लंबा सफर तय कर गंतव्य तक जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। इस संबंध में एनएच के सहायक अभियंता सरदार सुरेंद्र सिह का कहना है कि एनएच सुबह साढ़े सात बजे बंद हुआ है मौके पर जेसीबी लगा दी गई है आगामी दो से तीन घंटे में रोड खुल जायेगा।
एनएच की जेसीबी हटा रही कूड़ा
आश्चर्य की बात तो ये है कि एनएच बंद न हो इसके लिए एनएच ने जेसीबी लगाई हुई है लेकिन जेसीबी रोड खोलने के बजाय नगर पालिका का कूड़ा हटाने में लगी है। जब लोगों इस बात का पता चला तो जेसीबी वाले से पूछा जिसके बाद वह रोड खोलने मौके पर पहुंचा लेकिन मलवा व पहाड़ी का अधिक हिस्सा गिरने के कारण रोड खोलने में समय लग सकता है।