लॉकडाउन : शराब के नशे में धुत बारिश में जमकर नाची लड़की, जब पुलिस ने रोका तो उठा कर चप्पल..

लखनऊ  देश भर में शराब की दुकानें खुलते ही इसका असर भी दिखना शुरू हो गय। लोगों ने लंबी लाइनों में लगकर शराब खरीदी। पीने के बाद सुरूर चढ़ा तो तबीयत मस्त हो गयी। ऊपर से सुहाने मौसम ने भी अपना रंग दिखाया।

जब मस्ती के आलम के संग सुहाना मौसम भी हो तो कुछ अजब-गजब देखने को मिल ही जाता है, ऐसा ही कुछ राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। राजधानी के गोमती नगर इलाके में पिकप चौराहे के पास एक नव युवती नशे की हालत में बारिश में काफी देर तक नाचती रही। पुलिस ने जब उसे रोका तो हंगामा करने लगी। युवती पुलिस वालों को चप्पल लेकर मारने दौड़ी। पुलिस वाले भी काफी उलझन में आ गए कि क्या किया जाए। हालांकि, कुछ देर बाद पुलिसकमियों ने उसे समझाकर घर भेज दिया।

चौक थाने के अलमस्त सिपाही का निलम्बन हुआ

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जब डेढ़ माह बाद शराब की दुकानें खुलीं तो लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गईं। लखनऊ शहर में हर जगह शराब की दुकानों के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगीं। लोगों में शराब और बीयर ज्यादा से ज्यादा खरीदने की होड़ मची। इस दौरान लॉकडाउन का पालन कराने वाली पुलिस शराब की दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ संभालती नजर आयी। नशे में धुत लोगों ने जगह-जगह हंगामा भी किया। लखनऊ के ही चौक थाने का सिपाही नितेश उपाध्याय दोस्त के साथ नशे में धुत होकर लोगों से भिड़ गया जिस पर गुस्साई जनता ने उसे खदेड़कर पीटा। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। जिले में एक दिन में रिकॉर्ड साढ़े पांच करोड़ की शराब की बिक्री हुई।

खबरें और भी हैं...