
पटना । बिहार में 11 और नए मरीज मिलने के साथ ही बिहार में मरीजों का आंकड़ा 707 तक जा पहुंचा है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 11 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद यहां का आंकड़ा 707 तक पहुंच गया है। कोरोना संक्रमित मरीज खगड़िया से 5 हैं

जबकि बेगूसराय से 4 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं बांका में भी दो संक्रमित पाए गए हैं सभी संक्रमित मरीज पुरुष वर्ग से आते हैं। बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 है वहीं 385 मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। यानि अब 707 में से 343 मरीजों का ही इलाज चल रहा है, जो कोरोना वायरस से पीड़ित हैं।

ज्ञात हो कि सबसे अधिक 115 मुंगेर में मामले मिले थे। दूसरे नंबर पर पटना जिला रहा जहां 61 मरीज मिले, तीसरे स्थान पर रोहतास जहां 59 मरीज मिले, चौथे नंबर पर बक्सर जिला जहां 56 मरीज मिले लेकिन बक्सर की एक खास बात और है कि अब 56 में से 55 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है। जबकि मुंगेर, पटना, रोहतास, पूर्वी चंपारण ,सीतामढ़ी और वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।