काले होंठ फौरन हो जाएंगे गुलाबी, अपनाएं ये बेहद आसान उपाय

होंठो का रंग साफ़ और गुलाबी होना बेहद आकर्षित करने वाला होता है | गुलाबी होंठ हर किसी के चेहरे की ख़ूबसूरती में चार चाँद लगा देते है | आपने अक्सर ऐसे कई लोगो को देखा होगा जिनके होंठो का रंग काला होता है वो लोग देखने में बहुत ही बेकार लगते है | काले होंठ होने के कारण उनके चेहरे की पर्सनल्टी ही ख़राब हो जाती है इसलिए हम आपके के लिए कुछ उपाय ऐसे लेकर आये है यदि आप इन उपायों को अपनाते है तो आपके होंठो का रंग गुलाबी हो जायेगा और आप अपने काले और बदसूरत होंठो से छुटकारा पा सकते है |

अपने होंठो का रंग साफ़ और गुलाबी करने के लिए करें ये उपाय

1 . दूध और केसर

अपने काले होंठो को गुलाबी करने के लिए आप ऐसा करें कच्चे दूध में केसर मिलाकर उसको अपने होंठो पर लगाए और दूध और केसर के दूध का सेवन करें | ऐसा करने से आपके होंठो का रंग गुलाबी हो जायेगा |

2 . गुलाब

गुलाब में कई औषधीय गुण पाए जाते है जिस कारण ये त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते है | आप ऐसा करें गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर उसके अंदर शहद और और गुलाब जल मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें | आप दिन में इस पेस्ट को अपने होंठो पर कम से कम 5 – 6 बार लगाए | ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके होंठो का रंग गुलाबी हो जायेगा |

3 . नींबू

नींबू में विटामिन सी और सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो की कालेपन को दूर करने में सहायक होता है | नींबू को होंठो पर रगड़ने से होठों का कालापन दूर हो जाता है |

4 . आलू

आलू हमारी सेहद के साथ साथ हमारा रंग निखारने में भी सहायक होता है | यदि आपके होंठो का रंग काला है तो आप ऐसा करें एक आलू का टुकड़ा लें और उसे अपने होंठो पर पर दिन में 5 – 6 बार पांच पांच मिनट के लिए लगाए | ऐसा लगातार कई दिनों तक करने से आपके होंठो का कालापन दूर हो जायेगा |

5 . ग्लिसरीन

ग्लिसरीन के इस्तेमाल से भी होंठो के कालेपन को दूर किया जा सकता है | आप ऐसा करें सोने से पहले ग्लिसरीन लेकर रुई की मदद से अपने होंठो पर लगाए और रातभर ऐसे ही लगा रहने दें | अगली सुबह उठकर अपना चेहरा साफ़ पानी से धो लें | रोजाना ऐसा करने से आपके होंठो का रंग साफ़ हो जायेगा |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें