
प्यार के बारे में कहा जाता है कि यह हर इंसान के लिए बहुत जरुरी होता है। बिना प्यार के जीवन अधुरा सा लगता है। इसी वजह से हर कोई जीवन में प्यार की तलाश में रहता है। प्यार कई तरह के होते हैं। जैसे माँ-बाप का प्यार, भाई-बहन का प्यार, प्रेमी-प्रेमिका का प्यार। आज हम यहाँ किसी और प्यार के बारे में नहीं बल्कि प्रेमी-प्रेमिका और जीवनसाथी के प्यार के बारे में बात कर रहे हैं। अगर जीवन के कठिन रास्तों पर चलने के लिए कोई जीवनसाथी होता है तो ये कठिन राहें आसान हो जाती हैं। वैसे की पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही नाज़ुक होता है ज़रा सी गलत फहमी से अच्छे अच्छे रिश्ते टूट जाते हैं, कुछ ऐसा ही वाकया यहाँ हुआ है, हम आपको आगे जो बताने वाले है उसको जानकर आप चोंक जायेंगे,
इंटरनेट पर कुछ दिनों से एक लड़की की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल होती फोटो में एक लड़की अपने बिंदास अंदाज में नजर आ रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस लड़की से जुड़ी एक बात भी वायरल हो रही है जिसे सुन हर कोई हैरान है. दरअसल, इस तस्वीर को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि इस फोटो को देखने के बाद महिला के पति ने उससे तलाक मांग लिया है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है
खबरों की माने तो महिला अपने पति से काम का बोलकर कुछ दिनों के लिए बाहर गई थी. महिला के जाने के बाद उसने अपने होटल रूम से पति को अपनी फोटो क्लिक करके भेजी, लेकिन अचानक पति ने पत्नी की पहली फोटो देखने के बाद कुछ और तस्वीरों की डिमांड की.
पति की डिमांड सुन पत्नी समझ नहीं पाई और उसने अपनी दूसरी तस्वीरें भी भेज दी जिसे देख पति के पैरों तले जमीन ख़िसक गई. जब पति ने पत्नी की तस्वीरों को ZOOM करके देखा तो उसका शक यकीन में बदलते देर नहीं लगी और उसने तुरंत महिला से तलाक ही मांग लिया.
आखिर पति को क्या दिखा दूसरी फोटो में..?
दरअसल, पत्नी की तस्वीर में पति को बेड के नीचे बैठी अपनी पत्नी के पीछे कुछ अजीब सा नजर आया. जब उसने फोटो को ZOOM करके देखा तो उसे अपनी पत्नी के साथ होटल के रूम में किसी और आदमी की मौजूदगी का ऐहसास हुआ. शक होने पर उसने तुरंत होटल में फोन लगा दिया जिसके बाद उसे पता चला कि होटल के उस रूम में उसकी पत्नी के साथ एक अन्य शख्स भी रुका हुआ है, जिसके बाद पति ने महिला से तलाक मांग लिया.
आज के जमाने में हर कोई गौरा दिखना चाहता है. इस गौरेपन की चाहत के चलते ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कम्पनियाँ हर रोज लाखों रूपए छाप रही हैं. यदि आप भी इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर थक गए हैं और आपको कोई भी रिजल्ट नहीं मिल रहा हैं तो टेंशन ना ले. आज हम आपको प्राकृतिक तरीके से गौरा बनने का एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों के भीतर आपका चेहरे का रंग निखर जाएगा.
टमाटर से गोरा बनने का घरेलु नुस्खा
दोस्तों आप सभी के घर में टमाटर तो होगा ही. आज तक आप लोग इस टमाटर का उपयोग सिर्फ सब्जी में या सलाद के रूप में करते आए होंगे लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये लाल दिखने वाला टमाटर आपकी स्किन को साफ़ कर उसके रंग को निखारने की क्षमता रखता हैं. इसे कई लोग नेचरल ब्लीचिंग प्रोडक्ट भी कहते हैं. तो चलिए अब जानते हैं गौरा बनने के लिए आपको टमाटर के साथ क्या करना होगा…
सामग्री: टमाटर, शक्कर, हल्दी और नींबू
स्टेप 1: सबसे पहले एक ताजा टमाटर लीजिए और उसे चाकू की सहायता से बीच में से आधा काट दे. अब इस आधा कटे टमाटर के गीले भाग को हल्दी पाउडर में डूबा दिजिए. ऐसा करने से हल्दी पाउडर टमाटर पर चिपक जाएगा.
अब इस हल्दी लगे इस आधे टमाटर से आप अपने चेहरे की मसाज कीजिए. आपको यह मसाज लगभग 5 मिनट तक करना होगी. मसाज के दौरान आप टमाटर को हल्का सा दबा भी सकते हैं जिस से इसका रस भी हल्दी साथ आपकी स्किन पर अच्छे से लग जाएगा. 5 मिनट तक मसाज करने के बाद आप अपना चेहरा धो लीजिए.
बताते चले कि हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसलिए ये आपके चेहरे की रंगत निखारने के साथ साथ आपके चेहरे के किल मुंहासो का भी सफाया कर देगी. चेहरा धोने के बाद भी आपके चेहरे पर हल्दी की वजह से थोड़ा पीलापन रह सकता हैं. इसे हटाने के लिए दूसरा स्टेप करे.
स्टेप 2: अब आप 3-4 चम्मच शक्कर में आधा नींबू निचोड़ ले. इसके बाद इस मिश्रण को चम्मच की सहायता से दुसरे आधे कटे फ्रेस टमाटर पर फैला दे.
इसके बाद अपने चेहरे को इस नींबू-शक्कर लगे आधे टमाटर से मालिश करे. याद रहे यहाँ भी आपको बीच बीच में टमाटर दबा के उसका रस स्किन पर लगाना हैं. यह मालिश भी आपको 5 मिनट तक करनी होगी. ऐसा करने से आपके चेहरे का पीलापन तो हटेगा ही साथ ही स्किन की डार्कनेस भी कम होने लगेगी. मालिश के बाद आप चेहरे को ठन्डे पानी से धो ले.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं.















