एक रात कान में रख लें लहसुन का टुकड़ा, सुबह खुद बोलेंगे- चमत्कार हो गया..

लहसुन हर घर की किचेन में उपलब्ध होता है क्योंकि इसका इस्तेमाल भोजन को टेस्टी और अच्छी बनाने के लिए किया जाता है। बहुत से लोग ऐसे है जो रात को सोते समय लहसुन की टुकड़ा चबाकर खाते है, जिससे कई तरह की बीमारियों से राहत मिलती है। लहसुन सिर्फ स्वाद बढाने ही नही बल्कि हर तरह से फायदेमंद है। आज हम आपको बताएगें की रात को कान में लहसुन का टुकडा डालने से क्या फायदा होता है।

जिन ब्यक्तियों को कान में दर्द, पानी निकलना जैसी समस्याएं उनके लिए यह बहुत उपयोगी है, कान में दरदर होने पर रात में सोते समय लहसुन की टुकडा को काटकर उस कान के मुंह पर लगा दें इससे कान के दर्द से छुटकारा मिल जाता है।

कई बार ऐसा होता है तेज बुखार दवाइयों को लेने से भी नही उतरता है। इस बुखार को उतारने के रात को सोते समय लहसुन का एक टुकडा कान में रखें इसके इस्तेमाल से भयंकर से भयंकर बुखार भी उतर जाएगा।

कानों में आई सुजन की वजह से हो रही खुजली से निजात पाने के इए यह नुस्खा रामबाण औषधि कीतरह काम करता है। इसके लिए रात को सोते समय कान में लहसुन का एक टुकडा रख ले। इससे कान की खुजली और सुजन से छुटकारा मिल जाएगा।