2 महीने में चौथी खुदकुशी: दो दिन तक फांसी पर लटकता रहा एक्‍टर का शव !

सुशांत सिंह राजपूत की आत्‍महत्‍या की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है, और इस बीच एक और सुसाइड की खबर ने हैरत में डाल दिया । टीवी एक्‍टर समीर शर्मा का शव उनके किचन में फांसी से झूलता हुआ नजर आया है । बिल्डिंग के चौकीदार ने रात में गश्‍त के समय बाहर से देखा और पुलिस को सूचना दी । एक्‍टर फ्लैट में अकेले रह रहे थे ।

दो दिन पहले हुआ निधन
एक्‍टर समीर शर्मा किराए के घर में रहते थे, मलाड पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी भी तरह की साजिश या गड़बड़ी का सुराग नही मिला है । मुश्किल ये कि समीर शर्मा के घर से भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है । समीर बालाजी प्रोडक्‍शन हाउस के चहेते एक्‍टर रह चुके हैं, उन्‍होने ‘कहानी घर घर की’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे पॉपपुलर सीरियल में काम किया था ।

44 साल के थे एक्‍टर
समीर शर्मा 44 साल के थे । एक्‍टर को ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ सीरियल में कुहू के पिता के रोल के लिए भी पहचाना जाता है । मलाड पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि समीर शर्मा का शव बुधवार रात मिला था । फिलहाल एक्सिंडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की गई है, और शव को ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है । शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि उनकी मौत 2 दिन पहले हुई होगी ।

दिल्‍ली के रहने वाले थे
एक्‍टर समीर शर्मा दिल्ली के रहने वाले थे । यहीं से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह बेंगलुरू चले गए । जहां उन्होंने कई तरह के कामों में हाथ आजमाया, उन्‍होने एड एजेंसी से लेकर रेडियो सिटी तक के लिए काम किया है । एक्टिंग करियर के चलते वो मुंबई शिफ्ट हो गए । समीर ने स्टार वन के सीरियल ‘दिल क्या चाहता है’ से एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी, बॉलीवुड फिल्म ‘हंसी तो फंसी’ में भी वो नजर आ चुके थे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक