उन्नाव/पुरवा-
आला अधिकारियो को नही है किसानो की चिंता,ये पूरा मामला पुरवा पावर के चमियानी फीडर का है ।चमियानी फीडर से जाकर गोकुलपुर,पल्हरी से होकर ऊंचगाव को जाने वाली 11 के0वी0ए0 लाइन जिसमे पोल की दूरी 100 से 150 मीटर तक है और पूरी लाइन लोहे के तारो के सहारे चल रही है ।बिजली के तार जमीन से महज 6 से 7 फीट पर है जिससे किसानो को हमेशा जान माल का हमेशा खतरा बना रहता है ।
11 के0वी0ए0लाइन के वी क्रॉश आर्म एकदम गल कर गिरने की स्थिति मे है ।अब देखना यह है की पहले अनहोनी होती है या विभाग इस पर कोई ठोस कदम उठा कर इस समस्या से किसानो और आम जनमानस को राहत की सास लेने देता है।जे0ई0 पुरवा अशोक पल ने बताया कि जी0आई0 या बजाज कम्पनी वाले आएंगे तो जल्द ही तार बदले जाएंगे।